Patrakar Priyanshi Chaturvedi
मध्य प्रदेश में जहां एक ओर जल संरक्षण के लिए जल गंगा संवर्धन योजना चलाई जा रही है... वहीं दूसरी ओर दतिया जिले के 3 गांव पेयजल संकट से जूझ रहे हैं....ग्राम निचरौली, रामसागर और गोविंद नगर में हालात बेहद खराब है...इतनी तेज गर्मी और उमस के बीच ग्रामीण को तीन किलोमीटर पैदल चलकर पानी लान पड़ रहा हैं.... लेकिन जिले के जिम्मेदार अधिकारी इस और कोई ध्यान नही दे रहे है....
दतिया जिले के 3 गांव ग्राम निचरौली, रामसागर और गोविंद नगर के लोग पेयजल के संकट से जूझ रहे हैं.... उन्हें चिलचिलाती धूप में पीने के पानी के लिए तीन किलोमीटर तक कुएं पर जाना पड़ रहा है.... इन तीनों गांवों की आबादी दो से ढाई हजार के बीच है...गांवों में नल-जल योजना के तहत पाइपलाइन बिछाई गई थी....जो जेसीबी मशीन चलने के कारण पूरी तरह से टूट गई है...ग्रामीणों का कहना है कि जानकारी देने के बावजूद ग्राम पंचायत से लेकर अधिकारी तक कोई करवाई नहीं हो रही...महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग सब अपने-अपने सिर पर पानी भरकर ला रहे हैं....
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |