Dakhal News
सिंगरौली जिले के गढ़वा थाना के बगदरा चौकी इलाके में बीजेपी बूथ महामंत्री शिवनारायण सिंह गोंड की पिटाई का मामला सामने आया है। पुलिस चौकी प्रभारी द्वारा एकतरफा कार्रवाई करते हुए शिवनारायण को खंभे में बांधकर जानवरों की तरह पीटने का आरोप है। पीड़ित की हालत नाजुक बनी हुई है, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। पीड़ित परिवार ने रात में ही एसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई।
परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस पीड़ित को घर से उठाकर ले गई और खंभे में बांधकर बेरहमी से पीटा। बताया जा रहा है कि शिवनारायण का बीते दिन अपनी भाभी से विवाद हुआ था, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने उसे घर से ले जाकर थाने में जमकर पीटा। पीड़ित परिवार का कहना है कि पुलिस की इस क्रूर कार्रवाई से शिवनारायण गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
इस घटना ने प्रशासन और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बीजेपी नेता की इस पिटाई से स्थानीय लोगों में रोष है और वे न्याय की मांग कर रहे हैं। एसपी ऑफिस पहुंचकर पीड़ित परिवार ने पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। प्रशासन द्वारा इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |