Dakhal News
30 October 2024बिन्दुखत्ता में मना सातूं आठूं लोकपर्व
पारंपरिक लोकपर्व सातूं आठूं की पूरे कुमाऊँ में धूम चल रही है बिन्दुखत्ता में भगवान शिव पार्वती की विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर सातूं आठूं का पर्व मनाया गया लोगों ने मिलकर धार्मिक एवं सांस्कृतिक गीत भी गाए मान्यताओं के अनुसार नंदा अष्टमी सातूं आठूं पर्व भगवान शिव पार्वती की पूजा अर्चना और ख़ुशी मनाने का त्यौहार है बिन्दुखत्ता निवासी मीना देवी के घर पिछली कई पीढ़ियों से इस पर्व को परंपरागत तरीके से मनाया जा रहा है इस बार भी महिलाओं और पुरुषों ने गोल घेरे में घूमकर धार्मिक एवं सांस्कृतिक गीत गाए साथ ही पूजा अर्चना करने के बाद गौरा महेश्वर नाम से प्रचलित शिव पार्वती की उपासना की और मूर्ति को भावभीनी विदाई देते हुए मंदिर में विसर्जन किया।
Dakhal News
27 August 2023
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|