Dakhal News
14 September 2024राजस्थान के बालोतरा जिले के सिणधरी पुलिस थाना इलाके में देर रात एक युवक की पीट पीट कर हत्या कर दी गई. बताया गया कि वह एक लड़की से मिलने उसके घर में घुस गया था. युवक की निर्मम हत्या का मामला सामने आने के बाद पूरे इलाक में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू करते हुए आरोपियों की को पकड़ने के लिए टीमें बनाई गईं. अब तक कई लोग हिरासत में भी लिए जा चुके हैं.पुलिस के अनुसार, नागाणा थाना क्षेत्र के भीमडा गांव निवासी मगाराम (25 वर्षीय) पुत्र हनुमान सड़ा झुण्ड गांव में एक घर में युवती से मिलने के लिए गया था. युवती के परिजनों ने युवक को पकड़कर बंधक बना लिया और फिर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. खून ज्यादा निकलने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई है.
अस्पताल में छोड़ कर भागे आरोपी
आरोपियों ने युवक को पिकअप गाड़ी में डाला और अस्पताल लेकर पहुंचे. अस्पताल में बेड पर युवक को लेटाने के बाद आरोपी गाड़ी में सवार होकर मौके से भाग निकले. डॉक्टर्स ने पुलिस को सूचना दी. अस्पताल में लगे सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई और कई लोगों को हिरासत में लिया गया. पुलिस ने जानकारी इकट्ठी करने के बाद मृतक के परिवार को इसकी जानकारी दी. मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
निगरानी के लिए घरवालों ने लगाया सीसीटीवी
मगाराम लड़की घर के पास के ही तेल के कुएं पर काम करता था, जिस दौरान उसकी लड़की से मुलाकात हुई. चार-पांच महीने पहले से वह युवती के घर पर दूध लेने के लिए आने-जाने लगा. उसके आने-जाने पर परिजनों ने एतराज किया पर वो नहीं माना. परिजनों ने निगरानी के लिए घर में सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए. इस बार युवती के परिजनों को युवक के आने की जानकारी मिल गई. इस पर युवती की मां ने युवक को बंधक बनाकर अन्य रिश्तेदारों को सूचित किया और फिर सबने मिल कर उसके साथ मारपीट की. घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर घटना में शामिल आरोपियों की बारीकी से जांच कर उन तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.
सुबह तक पीटते रहे आरोपी
मृतक युवक मगाराम के चाचा खरता राम ने पुलिस में के दर्ज करवाया. उसमें बताया है कि उसका भतीजा मगाराम 26 जुलाई को उधार दिए पैसे लेने गया था. उसके घर पर योजनाबद्ध तरीके से बैठे चौथाराम, रावताराम, पुखराज, नानगराम, मानाराम जाजड़ा, भैराराम सियाग, राजाराम, मानाराम, उमाराम ने उसको बंधक बनाया. उसके साथ मारपीट की और सुबह तक पीटते रहे. इससे लड़के की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया है.
Dakhal News
29 July 2024
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|