Dakhal News
प्रदेश के आधे हिस्से में आज अति भारी या भारी बारिश होने की चेतावनी है.... ग्वालियर में कल तीन दिनों की तेज उमस के बाद आखिरकार राहत की बारिश ने दस्तक दी है .... दोपहर बाद तेज गरज और बिजली के साथ झमाझम बारिश शुरू हुई.... जो करीब डेढ़ घंटे तक लगातार जारी रही.... बच्चे बारिश में मस्ती करते दिखे..... बारिश से जहां लोगों ने राहत की सांस ली....वहीं शहर के कई हिस्सों में परेशानी भी देखने को मिली....निचली बस्तियों में जलभराव हो गया.... चेतकपुरी रोड पर निर्माणाधीन सड़क धसने से एक बस फंस गई....जिसे जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया....सड़कों पर जाम लग गया....बारिश के बाद के हालातों के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.... इसी बीच मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है.... कि अगले 48 घंटे तक यह सिलसिला जारी रह सकता है....पूरे मध्यप्रदेश में बारिश का दौर तेज हो गया है.... राज्य के लगभग 30 जिलों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है.... अगले 4 दिन प्रदेश के लिए बारिश भरे रहेंगे....
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |