Dakhal News
14 September 2024लूट से पीड़ित भैंस पलकों ने थाने में की शिकायत
एक व्यापारी लोगों से 10 लाख की भैंसे लेकर कर फरार हो गया व्यापारी की लूट से परेशान भैंस पालकों ने थाने में शिकायत की और जल्द से जल्द इस धोखेबाजी व्यापारी को ढूंढने की मांग की। यह मामला बड़ा मलहरा थाना क्षेत्र का है जहां कनेरा गांव के रहवासी बालकुशन यादव ने बताया की उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के पौरी गांव के रहने वाले लल्लन मुसलमान जो की मंडी रोड के पास सड़क किनारे रहकर भैंसों का व्यापार करता था वह हम सभी से 23 नग भैंसे ले गया उसने 2 दिन में पैसे देने का वादा किया था लेकिन आज तक उसने एक भी रूपये नहीं दिया वही पुलिस ने भी पीडित भैंस पालकों की शिकायत पर व्यापारी के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर लिया है टीआई के के खनेजा ने कहा की इस मामले की जांच की जा रही है जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जायेगा।
Dakhal News
10 August 2023
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|