
Dakhal News

निरिक्षण के दौरान पाई गई कई गड़बड़ी
भोपाल में जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा भारत गैस एजेंसी का औचक निरीक्षण किया गया इस दौरान गैस एजेंसी के विरुद्ध कई गड़बड़ी पायी गई जिसके बाद गैस एजेंसी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है भोपाल के बैरागढ़ में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा मेसर्स कुकवेल एंटरप्राइजेज भारत गैस एजेंसी का औचक निरीक्षण किया गया इस दौरान गैस एजेंसी में कई गड़बड़ी पाई गई निरीक्षण में भरे घरेलू सिलेण्डर गैस एजेंसी के ऑनलाईन स्टॉक से 154 नग कम खाली घरेलू सिलेण्डर 147 नग ज़्यादा और खाली व्यवसायिक सिलेण्डर 151 नग ज़्यादा पाये गये वहीं अधिक पाये गये सिलेण्डर को मौके से जब्त किया गया जांच में उपभोक्ताओं को होम डिलिवरी न देकर गोडाउन से डिलीवरी देने और होम डिलीवरी नहीं दिये जाने की रिवेट प्रदाय नहीं करना पाया गया गैस एजेंसी एवं गोदाम परिसर में स्टॉक सूची प्रदर्शित नहीं पाई गई वहीं नापतौल विभाग ने पाया कि एजेंसी द्वारा त्रुटिपूर्ण माप का उपयोग भी किया जा रहा है जिसके बाद एजेंसी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |