
Dakhal News

कलेक्टर के कहने पर साधु ने छोड़ी बीड़ी
डिंडोरी में बसन्त गिरी महाराज अपने साथियों के साथ धरने पर बैठ गए हैं उनकी मांग है की अमरकंटक राष्ट्रीय मार्ग पर नर्मदा पथ में पुलिया निर्माण हो महाराज के अनुसार मुख्यमंत्री जब 2017 में नर्मदा सेवा यात्रा के दौरान आए थे तब उन्होंने नर्मदा पथ और नाले में पुलिया निर्माण की मांग की थी पुलिया का निर्माण तो हुआ लेकिन एजेंसियों ने पुलिया गलत बना दी जिससे जनता को समस्या का सामना करना पड़ रहा है जब शासन प्रशासन आम जनता की समस्याओं को सुनना बंद कर देता है तो जनता को सड़को पर आकर प्रदर्शन करना पड़ता है ऐसा ही मामला है जोगी टिकरिया गांव का जहां पुलिया निर्माण को लेकर जबलपुर अमरकंटक राष्ट्रीय मार्ग पर बसन्त गिरी महाराज अपने साथी संतो के साथ धरने पर बैठ गए है धरने पर बैठे बसन्त गिरी महाराज ने कहा कि साल 2017 में नर्मदा सेवा यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने जोगी टिकरिया घाट में वृक्षारोपण किया था. उस दौरान साधु संतों ने मुख्यमंत्री से नर्मदा पथ और नाले में पुलिया निर्माण की मांग की थी जिसके बाद पुलिया का निर्माण तो हुआ लेकिन पुलिया बनाने वाली एजेंसियों ने पुलिया ऊपर बना दी है अब आम नागरिकों को बारिश के समय मे नर्मदा पथ में जाने में समस्या होती है साधु संतों की मांग है की पुलिया का निर्माण सही तरीके से किया जाए और साथ ही नर्मदा नदी में मछली मारने पर प्रतिबंध लगाया जाए वही धरना प्रदर्शन की जानकारी मिलने के बाद अमरकंटक राष्ट्रीय मार्ग पर क्षेत्रीय विधायक ओमकार मरकाम जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रेश परस्ते ,कलेक्टर विकास मिश्रा सहित कांग्रेस जिला अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला पहुँचे हीं बसन्त गिरी महाराज की बीड़ी देखकर कलेक्टर ने बीड़ी छोड़ने की अपील की कलेक्टर ने महाराज से कहा की आपकी समस्याओं को सुन लिया गया है. अब आप बीड़ी छोड़ दो...और आगे कलेक्टर ने तत्काल आर ई एस विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को बुलाकर स्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |