
Dakhal News

10 वीं बोर्ड में छात्रा माही ने हासिल किया 15 वां स्थान
उत्तराखंड बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। 10 वीं में इस बार टेलर का काम करने वाले पिता की बेटी ने 96 प्रतिशत अंक के साथ प्रदेश की वरीयता सूची में 15 वां स्थान हासिल किया है। बेटी की इस सफलता से माता-पिता और उसके गुरजनों का सिर गर्व से ऊंचा हो गया। पब्लिक इंटर कॉलेज की छात्रा माही ने उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 10 वीं में 15 वां स्थान हासिल किया है। माही ने कहा की मेरी इस सफलता का श्रेय मेरे माता-पिता और गुरुजनों को जाता है। जिन्होंने हमेशा पढ़ाई में मेरी मदद की और मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। माही ने कहा की वह प्रशासनिक सेवा में जाकर देश की सेवा करेगी। वही पब्लिक इंटर कॉलेज ने भी अपनी मेधावी छात्रा की शानदार उपलब्धि पर उसको पुष्प गुच्छ देकर और मिठाई खिलाकर उसका उत्साहवर्धन किया।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2023 Dakhal News.
Created By:
![]() |