
Dakhal News

ग्वालियर से एक हैरान मामला सामने आया है.....जहां एक युवक पर नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगे है.....आरोपी ने पहले पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया और उनके अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर..... उसे ब्लैकमेल कर आरोपी ने पीड़िता से करीब 50 लाख रुपये ऐंठ लिए....
ग्वालियर में 16 वर्षीय नाबालिग दसवीं कक्षा की छात्रा के साथ दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है.... पीड़िता जो एक बड़े कारोबारी की बेटी है ....जिसकी दोस्ती अपनी सहेली के भाई शिवम भदौरिया से हुई थी....शिवम ने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया....इस दौरान उसने अश्लील फोटो-वीडियो बनाये ....और उसे ब्लैकमेल करना शुरू किया....आरोपी उसे विडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगा....जिसके बाद छात्रा ने उसे 49 तोला सोना, 400 ग्राम चांदी, 80 हजार रुपये नकद और पिता का आर्म्स लाइसेंस और 10 कारतूस दिए .... शिवम ने सोने पर 24 लाख का गोल्ड लोन लिया....जब पिता को लाइसेंस और कारतूस की जरूरत पड़ी.... तो चोरी का खुलासा हुआ....पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए.... शिवम को गिरफ्तार किया है...पुलिस ने सारा सामान, पैसा और सोना बरामद कर अकाउंट फ्रीज कर दिए है .... आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, पास्को एक्ट, ब्लैकमेलिंग और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है..
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |