Dakhal News
21 November 2024जर्जर भवन में परीक्षा देने को मजबूर बच्चे
एक बार फिर लचर सिस्टम और भगवन भरोसे चल रही शिक्षा विभाग की बदनुमा तस्वीर सामने आई है। जहाँ एक ऐसे जर्जर भवन में परीक्षा ली जा रही है। जिस भवन की छत कई जगह से गिर रही है। मजबूर बच्चे जान जोखिम में डाल पर परीक्षा देने को मजबूर हैं। अमरपाटन से शिक्षा विभाग की लचर व्यवस्थाओं की तस्वीरें सामने आई है। जहाँ विद्यालय के जिम्मेदारो द्वारा छात्रों की जान जोखिम मे डाल कर परीक्षा आयोजित करने का मामला सामने आया है। जर्जर भवन मे इस तरह से परीक्षा आयोजित किये जाने के बाद शिक्षा विभाग पर सवाल खड़े हो रहे है ये तस्वीर मुकुंदपुर स्थित शासकीय बालक हायर सेकंडरी स्कूल मे लगने माध्यमिक शाला की है। जहाँ छात्रों की जान जोखिम मे डाल कर विद्यालय के जिम्मेदारो द्वारा परीक्षा ली जा रही है। परीक्षा के दौरान सामने आई तस्वीरों ने विभाग की पोल खोल कर रख दी है, विद्यालय का भवन पूरी तरह से जर्जर है। 2 दिन पहले इस भवन का छज्जा भी गिरा गया था। गनीमत रहीं के तबी कोई हादसा नहीं हुआ। इसके बावजूद भी उसी भवन मे बच्चों को बैठाकर परीक्षा ली जा रही है। यह दृश्य मध्यप्रदेश सरकार के स्कूल चलो अभियान की पोल खुलने के लिए पर्याप्त है। विद्यालय मे कक्षा 7वीं के छात्रों का अंग्रेजी का पेपर चल रहा था। शिक्षक और छात्र उसी कक्षा में बैठे हैं जो कभी भी धराशाही हो सकती है। छात्रों के परिजनों ने इस वीडियो को बनाया। इस मामले पर एसडीएम आरती यादव का कहना है की मामला संज्ञान मे आने के विभाग के अधिकारियो को जाँच के निर्देश दिए है।
Dakhal News
28 December 2023
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|