निगम अमले ने की 65 किलो प्रतिबंधित पॉलीथीन जब्त
bhopal, Corporation staff ,seized 65 kg ,banned polythene

भोपाल। नगर निगम द्वारा प्रतिबंधित एवं अमानक पॉलीथीन व प्लास्टिक विक्रेताओं के विरूद्ध कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसी तारतम्य में बुधवार को निगम अमले ने जोन क्र. 04 के अंतर्गत आजाद मार्केट क्षेत्र में दो पॉलीथीन विक्रेताओं के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 65 किलो प्रतिबंधित पॉलीथीन जब्त की और दोनों विक्रेताओं से 06 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला । साथ ही सार्वजनिक स्थलों, दीवारों पर लिखाई कर सम्पत्ति विरूपित करने वाले व्यक्ति का सामान भी जब्त किया।

 

निगम आयुक्त केवीएस चौधरी द्वारा अमानक व प्रतिबंधित पॉलीथीन के विक्रेताओं, भण्डारकर्ताओं आदि के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देशों के परिपालन में निगम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। जोन क्र. 04 के स्वास्थ्य अमले ने बुधवार को मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण मंडल के अधिकारियों के साथ कार्यवाही करते हुए आजाद मार्केट स्थित सार्थक प्लास्टिक एवं हबीब ट्रेडर्स के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए दोनों विक्रेताओं से 65 किलो प्रतिबंधित पॉलीथीन जब्त की और 06 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला।

 

इसके अतिरिक्त जोन क्र. 04 के सहायक स्वास्थ्य अधिकारी मोहम्मद शाहब ने दीवारों पर लिखाई कर सम्पत्ति विरूपण एवं साफ-सफाई व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वालों गिरीश शाह का सामान जब्त किया। साथ ही उन्हें भविष्य में दीवारों पर लिखाई कर दीवारे गंदी न करने की समझाइश भी दी।

Dakhal News 23 March 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.