
Dakhal News

भाभी से लेकर 72 साल की दादी तक ने दिखाया दम, गोल इन साड़ी' टूर्नामेंट में महिलाओं ने दिखाया हुनर
ग्वालियर में 'गोल इन साड़ी' टूर्नामेंट में महिलाओं ने फुटबॉल खेलकर अपना हुनर दिखाया | मैदान में 20 साल की भाभी से लेकर 70 साल तक की दादी ने जमकर फुटबॉल खेली और गोल भी किये |आपने कभी खेल मैदान में महिलाओं को साड़ी पहनकर फुटबॉल खेलते देखा है | यकीनन आपका जवाब न में होगा लेकिन ग्वालियर में ऐसा ही नजारा दिखा जहाँ 'गोल इन साड़ी' नाम से महिलाओं का फुटबॉल टूर्नामेंट चल रहा है | जिसमें महिला खिलाड़ियों ने फुटबॉल में अपना हुनर दिखाया | सब का एक ही टारगेट था बस गोल किसी तरह विरोधी टीम के पाले में जाकर गोल करना है | एमएलबी ग्राउंड पर हुए इस टूर्नामेंट में 8 टीमों ने हिस्सा लिया | महिलाएं साड़ी पहनकर मैदान में उतरी हैं | महिलाओं ने कहा कि 'नारी साड़ी में भी भारी है' | फाइनल मुकाबला टीम रेड और टीम ऑरेन्ज के बीच खेला गया | टीम रेड ने कैप्टन रेखा बाथम और टीम ऑरेन्ज ने कैप्टन तृप्ति भटनागर के नेतृत्व में जमकर अपना दम दिखाया | दोनों टीमें आखिरी समय तक बिना गोल किए एक दूसरे पर अटैक कर रही थी, लेकिन आखिर समय में टीम ऑरेन्ज ने एक के बाद एक दो गोल दागकर ट्रॉफी अपने कब्जे में ले ली | महिलाओं ने साड़ी पहनकर खूब दौड़ लगाई, किसी ने फुटबॉल को जमकर किक मारी, गोल किया, तो किसी ने गोल होने से बचाया | फुटबॉल की इन लेडी प्लेयर्स में 20 साल की उम्र से लेकर 70 साल तक की खिलाड़ी शामिल रहीं |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |