
Dakhal News

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पेचकस मारकर कार ड्राइवर की हत्या वाले मामले का खुलासा देहरादून पुलिस ने कर दिया है पुलिस ने बताया की आरोपी ने सिर्फ मोबाइल लूटने के लिए यह हत्या की थी आरोपी के पास से मोबाइल और पेचकस बरामद किये गए हैं डोईवाला के पास सौंग नदी के पुराने पुल पर एक टैक्सी ड्राइवर की हत्या किये जाने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है मोबाइल लूटने के लिए आरोपी ने कार चालक को पेचकस मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था जिसके बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से मोबाइल और पेचकस बरामद कर लिया है इस मामले में देहरादून के एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि हरिपुर निवासी आकाश सेन देहरादून राजा रानी ट्रैवल्स में टैक्सी चलाने का काम करता है 17 अप्रैल को जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर सवारी छोड़ने के बाद डोईवाला सौंग नदी के पुराने पुल पर थोड़ी देर आराम करने के लिए रुक गया इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति लिफ्ट के बहाने कार में बैठ गया और मौका देखती है उसने कार चालक पर गाड़ी में रखे पेचकस से हमला कर दिया और मोबाइल लेकर फरार हो गया।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |