
Dakhal News

विधायक संग छात्र छात्राओं ने किया प्रदर्शन
कटनी में एनएसयूआई से जुड़े छात्र छात्राओं के विधायक ने महाविद्यालय के सामने धरना दिया विद्यार्थियों ने ख़राब परीक्षा परिणामों के कारण काफी नाराज़गी जताई इन लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द परीक्षा परिणाम नहीं सुधारा गया तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जायेगा जिसकी ज़िम्मेद्दारी पूरी तरह से शासन प्रशासन की होगी |
हाल ही में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के प्रथम वर्ष बी ए के छात्र छात्राओं का परिणाम सामने आया है जिसमें कटनी जिले के तिलक कॉलेज के साथ-साथ बड़वारा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं का भी परीक्षा परिणाम ख़राब आया है जिसे लेकर राष्ट्रीय छात्र संगठन ने विरोध जताया है बड़वारा शासकीय महाविद्यालय के गेट पर छात्र नेता मोहम्मद इसराइल के साथ सैकड़ों एनएसयूआई कार्यकर्ता और छात्र छात्राओं ने धरना दिया है जिसमें बड़वारा कांग्रेस विधायक विजय राघवेंद्र सिंह भी धरने पर बैठ गएविधायक ने जानकारी देते हुए बताया कि इससे पहले भी बीएससी फर्स्ट ईयर के छात्र छात्राओं के नतीजे ख़राब आये थे एक बार फिर बीए फर्स्ट ईयर के छात्र छात्राओं के परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी की गई है जिससे मेरे विधानसभा के सैकड़ों छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकार की ओर जा रहा है उन्होंने कहा महाविद्यालय प्रशासन को परीक्षा परिणाम प्रक्रिया की जांच करानी होगी।
रिपोर्ट:सुमित पांडेय
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |