Patrakar Priyanshi Chaturvedi
शिवपुरी। ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने मंगलवार को शिवपुरी के कलेक्ट्रेट कार्यालय में आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक आरएस परिहार और बाबू अवधेश शर्मा को 80 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आरोपितों के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है और फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है।
लोकायुक्त पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शिवपुरी के पोहरी शासकीय अनुसूचित जाति उत्कृष्ट सीनियर बालक छात्रावास के अधीक्षक हेमराज सहरिया ने लोकायुक्त में शिकायत की थी कि छात्रावास में हर महीने छात्रों की छात्रवृत्ति आती है। यह छात्रवृत्ति प्रत्येक विद्यार्थी के हिसाब से 1380 की आती है। इस बार जो बजट आया, वह करीबन चार लाख रुपये का था।। इसमें जिला संयोजक आरएस परिहार और आदिम जाति कल्याण विभाग के क्लर्क अवधेश शर्मा ने 20 फीसदी कमीशन की मांग की थी। इसके लिए वे लगातार दबाव बना रहे थे। रिश्वत की एक लाख रुपये की राशि देने का दिन मंगलवार को रंगपंचमी का दिन तय किया गया था।
लोकायुक्त पुलिस ने बताया कि पहले 10 फीसदी कमीशन चलता था, लेकिन जब पर 20 फीसदी कमीशन की मांग की गई तो छात्रावास अधीक्षक ने मामले की शिकायत लोकायुक्त में की। लोकायुक्त पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद योजनाबद्ध तरीके से आवेदक को पैसे लेकर भेजा और जैसे ही उन्होंने जिला संयोजक आरएस परिहार और बाबू अवधेश शर्मा को रिश्वत के 80 रुपये दिए, उसी समय लोकायुक्त पुलिस की टीम ने दबिश देकर दोनों को रंगेहाथों दबोच लिया। लोकायुक्त ने आरोपित क्लर्क और जिला संयोजक आरएस परिहार के खिलाफ भी भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए मामले को जांच में लिया है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |