
Dakhal News

हारे तो खोद डाली सड़क ,पुलिस में हुई शिकायत
रीवा में पंचायत चुनाव के परिणाम के बाद कुछ अलग ही तरह की राजनीति निकलकर सामने आई है हारे हुए प्रत्याशी ने हार की बौखलाहट में ट्रैक्टर से सात साल पहले बनाई सड़क को खोद डाला अब इस मामले में बस्ती के लोगों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है मामला रीवा के रायपुर कर्चुलियान जनपद की अहिरगांव पंचायत का है जहां बदले की भावना से राजनीति का मामला सामने आया है यहां पहली बार सरपंच बने चन्दन मणि त्रिपाठी ने खुद की जमीन से गांव के लिए सड़क बनवा दी 7 साल बाद 1 जुलाई को दोबारा चुनाव हुआ तो सरपंच का चुनाव हार गए हार की बौखलाहट में ट्रैक्टर से पूरे गांव की सड़क खोद डाली पूर्व सरपंच ने साकेत बस्ती में बनी सड़क की खुदाई कर दी इस घटना को लेकर मनिकवार पुलिस चौकी में पूरे बस्ती के लोगों ने शिकायत दर्ज कराई है शिकायत के मिलने पर चौकी प्रभारी महेंद्र सिंह बागरी ने विवादित स्थल पर पहुंच कर सभी से यथास्थिति बनाए रखने की समझाइश दी और मामला शांत कराते हुए नायब तहसीलदार को सूचना दी
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |