
Dakhal News

अधिकारियों कर्मचारियों के साथ मौजूद रहे ग्राहक
अंचल प्रमुख ने गिनाई बैंक की उपलब्धियां,सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने अपना स्थापना दिवस बड़े धूमधाम के साथ मनाया स्थापना दिवस के मौके पर बैंक के अंचल प्रमुख तरसेम सिंह जीरा ने सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी भोपाल में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक के 112 वर्ष पूरे होने पर स्थापना उत्सव का आयोजन किया स्थापना उत्सव में बड़ी संख्या में सेंट्रल बैंक के अधिकारियिओं , कर्मचारियिओं के साथ सेंट्रल बैंक के ग्राहक भी मौजूद रहे उत्सव के दौरान बैंक ने अपने महत्वपूर्ण ग्राहकों को सम्मानित किया बैंक के अंचल प्रमुख तरसेम सिंह जीरा , उप आंचलिक प्रमुख अतुल सहाय , उप महाप्रबंधक धारा सिंह नायक ने ग्राहकों को शॉल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया स्थापना दिवस के मौके पर बैंक की नई और विशेष स्कीमों की जानकारी दी गई। आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी गई सेंट्रल बैंक के आधिकारिक गान के साथ डांस की प्रस्तुति भी हुई वहीं इस दौरान सेंट्रल बैंक के अंचल प्रमुख तरसेम सिंह जीरा ने सभी बैंक अधिकारियिओं और कर्मचारियिओं को बैंक के स्थापना दिवस पर बधाई देते हुए बैंक के कार्यों की तारीफ की।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |