
Dakhal News

हिज्ब-उत-तहरीर के सदस्यों की धरपकड़, पकड़े गए संदिग्ध आतंकी कोर्ट में पेश, 19 मई तक संदिग्ध आतंकी पुलिस रिमांड
मध्यप्रदेश और तेलंगाना ATS की टीम ने भोपाल और छिंदवाड़ा में दबिश देकर 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है | इनके कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन हिज्ब-उत-तहरीर से जुड़े होने के सबूत मिले हैं | देशभर में HUT के कुल 16 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया | गिरफ्तार लोगों में भोपाल गैस त्रासदी एक्टिविस्ट का रिश्तेदार भी शामिल है | जिम ट्रेनर इंजीनियर से लेकर टीचर भी इस संगठन से जुड़े हुए हैं | हिज्ब-उत-तहरीर का मुख्यालय लंदन में है | यह संगठन भारत में लोकतांत्रिक शासन प्रणाली के स्थान पर इस्लामिक शरिया कानून लाना चाहता है | इसके लिए संगठन ने मध्यप्रदेश में भी गुपचुप तरीके से अपना कैडर तैयार करना प्रारंभ कर दिया था | संगठन का उद्देश्य नवयुवकों को भारत की वर्तमान शासन प्रणाली को इस्लाम विरोधी बताकर संगठन से जोड़ना है | हिंदुओं के खिलाफ जिहाद के लिए संगठन का विस्तार करना था मकसद मध्यप्रदेश और तेलंगाना ATS की टीम ने भोपाल और छिंदवाड़ा में दबिश देकर 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है | संगठन से जुड़े सभी गिरफ्तार आरोपी गोपनीय तरीके से जंगलों में कैंप लगाकर निशाना लगाने की प्रैक्टिस करते थे | इन कैंपों में ट्रेनर हैदराबाद से आते थे | गुपचुप तरीके से धार्मिक सभाएं भी लगाई जाती थीं, जिनमें भड़काऊ तकरीरें और जिहादी साहित्य बांटा जाता था | मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा पकड़े गए HUT सदस्यों के पास से आपत्तिजनक साहित्य भी बरामद हुआ है | इस संबंध में काफी समय से इनपुट मिल रहा था, इसके बाद यह कार्रवाई की गई | यह संगठन शरीयत कानून लागू कराने के लिए किसी भी हद तक जाने और हिंसा करने में विश्वास करता है | छिंदवाड़ा और हैदराबाद से पकड़े गए आरोपियों को जल्द ही ATS अफसर ट्रांजिट रिमांड पर लेकर भोपाल आएंगे | मध्यप्रदेश पुलिस से जुड़े अफसरों ने बताया कि पकड़े गए आरोपी पेशे से शिक्षक, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, कोचिंग टीचर,जिम ट्रेनर , ऑटो ड्राइवर, कम्प्यूटर टेक्नीशियन और मजदूर हैं | भोपाल से गिरफ्तार HUT के 10 सदस्यों को मध्यप्रदेश ATS ने कोर्ट में पेश किया | यहां ATS ने इन सभी की रिमांड मांगी | कोर्ट ने रिमांड मंजूर करते हुए 19 मई तक ATS को पूछताछ के लिए सौंपा है |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |