
Dakhal News

नियम विरुद्ध प्लॉट आवंटन
उद्योग विभाग में हुई जांच,नियम विरुद्ध प्लॉट को आवंटित किये जाने की शिकायत मिलते ही कलेक्टर ने तुरंत एक्शन लेते हुए जाच टीम को उधोग विभाग भेजा अचानक जांच से उद्योग विभाग में हड़कंप मच गया अब जांच टीम सबूतों की तलाश में जुटी है। छतरपुर उद्योग विभाग में जांच टीम ने अचानक छापा मारा छापा पड़ने पर उद्योग विभाग में हड़कंप मच गया दरसल कलेक्टर संदीप जीआर को शिकायत मिली थी। कि उद्योग विभाग मनमाने तरीके से चांदपुर मे नियम विरुद्ध प्लॉट आवंटित कर रहा है और जो इन प्लाटो की पात्रता रखते है उन्हे यह नहीं दिये जा रहे है इसी शिकायत पर कलेक्टर ने टीम गठित कर उद्योग विभाग में फैली अनियमितताओं की जांच करने भेज दिया जांच के लिए पहुंची टीम ने प्लाट आवंटन की फाइल जब्त कर ली ट्रेजरी ऑफिसर की अगुवाई मे आई टीम ने प्लॉट आवंटन के संबंध में उद्योग विभाग के जीएम से जानकारी ली और पूरे दस्तावेजों को खंगालने शुरु कर दिया है अब देखना है कि जांच के बाद टीम को कितनी अनिमितता उद्योग विभाग में मिलती है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |