Dakhal News
21 November 2024मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की सड़कों पर स्पाइडर-मैन घूमता नजर आ रहा है। हालांकि, ये स्पाइडरमेन कहीं मकड़ी का जाल नहीं फैंक रहा, बल्कि सड़क पर झाड़ू लगाते और साफ-सफाई करता नजर आ रहा है। स्पाइडर मैन की वेशभूषा बनाए एक युवक शहर के VIP रोड पर कचरा उठाता नजर आया। अपने सुपरहीरो को इस तरह सड़क की सफाई करते देख हर कोई हैरान हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने युवक के वीडियोज अपने मोबाइल कैमरे से बनाने शुरु कर दिए। यही वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल होने लगे हैं।अगर आप ये सोच रहे हैं कि हम हॉलीवुड के सुपरहीरो ‘स्पाइडर-मैन’ की बात कर रहे हैं तो नहीं। हम बात कर रहे हैं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे उस शख्स की स्पाइडरमैन की वेशभूषा पहने भोपाल के वीआईपी रोड पर साफ सफाई कर रहा है। अपने संदेश को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से शख्स ने सुपरहीरो वाली वेशभूषा पहन रखी है। शख्स ने लोगों को सफाई के लिए जागरूक करने के लिए स्पाइडर मैन की ड्रेस पहनी थी। इस दौरान लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया।गौरतलब है कि देश के सबसे स्वच्छ शहर का तमगा हर साल इंदौर को मिलता है। लेकिन इस बार तह खिताब राजधानी भोपाल को मिले इसके लिए लोग अपने-अपने तरीके से प्रयास कर रहे हैं। कोई रील बनाकर स्वच्छता सन्देश दे रहा है तो कोई घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर रहा है। इस बीच अब इस शख्स ने भी अपने तरीके से एक प्रयास किया है। अब देखना यह होगा कि राजधानीवासी इससे कितना जागरूक होते हैं।
Dakhal News
18 July 2024
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|