
Dakhal News

ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आप और आपकी सरकार मेरा गांव मेरी सड़क जैसी योजनाओं के बारें में बड़ी-बड़ी बातें करते हैं लेकिन क्या आपने कभी इन दावों की सच्चाई जानने की कोशिश की है नहीं न यदि आप बातों के अलावा थोड़ा काम पर भी ध्यान देते तो शायद भगवानपुर के शिकोहपुर गांव की जनता यूँ अच्छी सड़क के लिए सड़क पर नहीं आती।
एक तरफ जहां मेरा गांव मेरी सड़क जैसी योजनाओं की बात सरकार कर रही है वहीं पिछले कई वर्षों से भगवानपुर तहसील के अंतर्गत दो विधानसभाओं
में पड़ने वाले खेड़ी शिकोहपुर गांव की मैन सड़क अपनी बदहाली पर रो रही है तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है की बारिश के कई दिन बाद भी सड़क की क्या हालात है आपको बता दें हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने खेड़ी शिकोहपुर गांव को गोद लिया हुआ है लेकिन यह सिर्फ कागजों में ही आदर्श गांव है बाकि असलियत में तो यहाँ के रहवासी बिजली,पानी सड़क के लिए तरस रहे हैं दो विधानसभा में पड़ने वाली इस सड़क की कोई सांसद या विधायक सुध लेने वाला नहीं है इसके अलावा खेड़ी शिकोहपुर से डाडा पट्टी की ओर जाने वाली सड़क के भी ऐसे ही हालात है इस सड़क पर बनी पुलिया पिछले चार वर्षों से लटकी हुई है रोजाना छोटे छोटे बच्चों को लेकर स्कूल बसे इस पुलिया से गुजरती हैं पता नहीं कब इस पुलिया का सिरा गिर जाए और कोई बड़ा हादसा हो जाए तस्वीरों में पुलिया की हालत साफ दिखाई दे रही है तो अब आप ही बताइये इसपर क्या कहा जाए और कौन से सरकार के दावों को सच माना जाए ग्रामीण उस्ताद भूरा और रईस अहमद ने बताया की हम तो थक गए हैं अपनी समस्या बताते-बताते लेकिन समाधान तो हो नहीं रहा है दुर्भाग्य तो देखिये दो विधायकों के होने के बाद भी यहाँ कोई विकास नहीं हुआ है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |