
Dakhal News

विजयदशमी के साथ माँ दुर्गा की प्रतिमाओं के विसर्जन का सिलसिला आरम्भ हो गया है. दुर्गा विसर्जन वाले स्थलों पर नगर निगम जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है. प्रशासन ने सभी से माँ दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान सावधानी बरतने की अपील की है.
नौ दिन तक चले नवरात्र में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये गए. भण्डारे के पश्चात मूर्ति विर्सजन का सिलसिला आरम्भ हो गया है. इसके लिए प्रशासन ,नगर निगम द्वारा और पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं. पुलिस के आला अधिकारी सहित होमगार्ड एसडीईआरएफ द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं. नौ दिनों तक पंडालों में चले अनुष्ठान के पश्चात दुर्गा विसर्जन शुरू हुआ है.
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |