
Dakhal News

जिसका अंतिन संस्कार किया वो कौन था
उत्तराखंड से एक बड़ा विचित्र मामला सामने आया है जहाँ एक युवक अपने अंतिम संस्कार के सातवें दिन जीवित लौट आया युवक के जीवित लौटने से युवक के परिजन खुश हैं लेकिन सवाल ये है कि जिसका अंतिम संस्कार किया गया वो फिर कौन था। अपने अंतिम संस्कार के सातवें दिन मृतक युवक जिंदा सबके सामने आ गया खटीमा के ग्रामीण क्षेत्र श्रीपुर बिचुवा के रहने वाले नवीन भट्ट बीते डेढ़ साल से अपने घर से लापता थे 7 दिन पूर्व नवीन के पिता धर्मानंद भट्ट को सूचना मिली कि उनके पुत्र नवीन भट्ट की डेड बॉडी सुशीला तिवारी अस्पताल में है खबर को सुनकर परिवार में हड़कंप मच गया आनन-फानन में परिजन नवीन की डेड बॉडी को घर ले आए और नवीन के शव का अंतिम संस्कार कर दिया इस के सांतवे दिन नवीन के भाई को परिचित से नवीन के जिंदा होने की सूचना मिली तो फिर घर वालों के होश उड़ गए घर वालों ने वीडियो कॉल के जरिए जब नवीन से बात की नवीन रुद्रपुर के एक होटल में काम कर रहा था और वो डेढ़ साल से परिवार के संपर्क में नहीं था नवीन को अपनी आंखों के सामने जिंदा देखकर सभी परिवारजन एवं ग्रामीण अचम्भे में पड़ गए नवीन को जिंदा देखकर उसके बूढ़े माता-पिता एक तरफ तो खुश हैं की उनका पुत्र जिंदा है परंतु उन्हें इस बात का अफसोस भी हो रहा है कि किस्मत में उनके साथ कैसा मजाक किया यह सवाल सब को खटक रहा है कि उन्होंने जिसका अंतिम संस्कार किया वो नवीन का हमशक्ल कौन था उस दूसरे व्यक्ति के लिए भी उनके दिल में हमदर्दी है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |