
Dakhal News

मंत्री ने की सराहना , स्टाफ ने राखी मांगे
बेयर हाऊसिंग एवं लॉजिस्टिक कोर्पोरेक्शन फिल्ड स्टाफ एम्प्लॉईज एसोसिएशन ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया एसोसिएशन ने सालभर में किये कामों की ब्यौरा दिया साथ ही विभाग के मंत्री बिसाहू लाल सिंह को अपनी समस्याओं से अवगत भी कराया बेयर हाऊसिंग एवं लॉजिस्टिक कोर्पोरेक्शन फिल्ड स्टाफ एम्प्लॉईज एसोसिएशन ने अपना वार्षिकोत्सव समन्वय भवन में मनाया सभी ने फिल्ड पर आने वाली समस्याओं से मंत्री को अगवत कराया उत्सव में विभाग के मंत्री बिसाहू लाल सिंह शामिल हुए और मांगे मान कर सभी को आश्वस्त किया एसोसिएशन के अध्यक्ष दिलीप सिंह राजपूत और उपाध्यक्ष आर के शुक्ल ने बताया की मैदानी स्तर पर कार्य करने में आ रही कठिनाईयों के निराकरण और फिल्ड में पदस्थ स्टाफ की न्यायोचित मांगों से आज मंत्री जी को अवगत कराया जिसे मंत्री जी ने माना भी जिसमे विशेष टूर पर संविदा पदों पर निराकरण। कन्वेंस अनाउंस मोबाईल रिचार्ज माकन भाड़ा साप्ताहिक अवकाश जैसी मांगे थी।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2023 Dakhal News.
Created By:
![]() |