
Dakhal News

झारखंड में फिर से मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है. शनिवार की रात रांची में भीड़ का क्रूर चेहरा दिखा. बकरी चोरी के शक में 30 वर्षीय युवक की बुरी तरह पिटाई दी गयी. पिटाई से युवक की मौत होने का दावा किया जा रहा है. मृतक की पहचान अख्तर अंसारी के रूप में हुई है. घटना टाटीसिलवे थाना क्षेत्र की है. स्थानीय लोगों ने बकरी चोरी का आरोप लगाकर अख्तर अंसारी पर लाठी से हमला कर दिया हमले में घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने अंसारी को मृत घोषित कर दिया. मृतक के भतीजे इरशाद ने बताया कि चाचा पर हमले की जानकारी फोन से मिली थी. सूचना मिलने के बाद नामकुम पुलिस से संपर्क किया गया. पुलिस ने परिजनों को टाटीसिलवे थाने का मामला बताया. परिवार ने रात भर अंसारी की तलाश की. काफी तलाश के बावजूद उसका पता नहीं चल सका अगली सुबह अंसारी का शव टाटीसिल्वे से बरामद हुआ. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद अंसारी का शव परिजनों को सौंप दिया गया. रविवार की शाम परिजनों ने अंसारी को सुपुर्दे खाक कर दिया. दूसरी तरफ पुलिस ने सांप्रदायिक एंगल से इंकार किया है. परिजनों की शिकायत पर टाटीसिलवे थाने में चार अज्ञात और अंसारी को कब्जे में लेने की सूचना देने वाले फोनधारक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है पुलिस का कहना है कि साक्ष्य मिलने के बाद आरोपियों पर कार्रवाई की जायेगी. बता दें कि इससे पहले भी झारखंड में भीड़ का विभत्स चेहरा सामने आ चुका है. तबरेज अंसारी लिंचिंग केस ने देश को झकझोर कर रख दिया था. एक बार फिर भीड़ की पिटाई से अख्तर अंसारी की मौत ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिये हैं.
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |