
Dakhal News

रोजगार सहायकों की वजह काम में हो रही है देरी
शिवराज सरकार की महत्वकांक्षी योजना लाडली बहना का पंजीयन पूरे प्रदेशभर में किया जा रहा है | लेकिन रोजगार सहायक कार्यकर्ताओं की हड़ताल की वजह से इस योजना में पंजीयन कराने का सारा भार ग्राम पंचायत सचिवों पर आ गया है | जिस वजह से इस योजना के काम में देरी हो रही है | शिवराज सरकार लाड़ली बहना योजना के जरिये प्रदेश की आधी आबादी को साधने में लगी है | जिससे चुनाव में प्रदेश की महिलाये भाजपा के पक्ष में आ जाएँ इसके लिए सरकार ने शासन-प्रशासन और सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए हैं की | प्रत्येक पात्र महिला को इस योजना का लाभ मिले उसका पंजीयन योजना में अवश्य करवाएं | लेकिन आष्टा के ग्रामीण क्षेत्रों में इस योजना में पंजीयन कराने का सारा भार ग्राम पंचायत सचिवों पर आ गया है | जिस वजह से पंजीयन में देरी हो रही है | इस योजना में पंजीयन कराने के निर्देश रोजगार सहायक कार्यकर्ताओं को भी दिए थे | लेकिन रोजगार सहायक कार्यकर्ता अपनी मांगो को लेकर हड़ताल पर है | जिस वजह से ग्राम सचिवों को ही योजना का पंजीयन कराना पड़ रहा है | अब देखना होगा की शासन की तरफ से योजना के काम में तेजी लाने के लिए क्या किया जाता है |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |