Dakhal News
21 November 2024
रोजगार सहायकों की वजह काम में हो रही है देरी
शिवराज सरकार की महत्वकांक्षी योजना लाडली बहना का पंजीयन पूरे प्रदेशभर में किया जा रहा है | लेकिन रोजगार सहायक कार्यकर्ताओं की हड़ताल की वजह से इस योजना में पंजीयन कराने का सारा भार ग्राम पंचायत सचिवों पर आ गया है | जिस वजह से इस योजना के काम में देरी हो रही है | शिवराज सरकार लाड़ली बहना योजना के जरिये प्रदेश की आधी आबादी को साधने में लगी है | जिससे चुनाव में प्रदेश की महिलाये भाजपा के पक्ष में आ जाएँ इसके लिए सरकार ने शासन-प्रशासन और सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए हैं की | प्रत्येक पात्र महिला को इस योजना का लाभ मिले उसका पंजीयन योजना में अवश्य करवाएं | लेकिन आष्टा के ग्रामीण क्षेत्रों में इस योजना में पंजीयन कराने का सारा भार ग्राम पंचायत सचिवों पर आ गया है | जिस वजह से पंजीयन में देरी हो रही है | इस योजना में पंजीयन कराने के निर्देश रोजगार सहायक कार्यकर्ताओं को भी दिए थे | लेकिन रोजगार सहायक कार्यकर्ता अपनी मांगो को लेकर हड़ताल पर है | जिस वजह से ग्राम सचिवों को ही योजना का पंजीयन कराना पड़ रहा है | अब देखना होगा की शासन की तरफ से योजना के काम में तेजी लाने के लिए क्या किया जाता है |
Dakhal News
7 April 2023
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|