
Dakhal News

सुप्रसिद्ध भजन गायक प्रस्तुत करेंगे भक्ति संगीत
पंडोखर सरकार के पीठाधीश्वर गुरुशरण शर्मा, पंडोखर सरकार ने कहा कि 23 अप्रैल से श्री पंडोखर सरकार धाम से मंगल कलश यात्रा निकाली जाएंगी 24 से 30 अप्रैल को वृंदावन धाम से पधार रही कृष्ण प्रिया पूज्य दीदी के द्वारा श्री राम कथा का वाचन होगा वृंदावन धाम से पधार रहे अर्पिताचार्य जी महाराज के द्वारा श्रीमद् माचवत कथा 28 से 30 अप्रैल तक होगी साध्वी ऋतुम्भरा के श्रीमुख से भक्ति प्रवचन किया जाएगा भक्तिमय संगीत संध्या एवं अन्य आयोजन होंगे 25 अप्रैल से 27 अप्रैल तक प्रसिद्ध भजन गायक जीतू खरे प्रसिद्ध भजन गायिका शहनाज अख्तर गायिका संजो बघेल की प्रस्तुति होगी सुप्रसिद्ध भजन गायक लखबीर सिंह लक्खा भी भजनों की प्रस्तुरी देंग पंडोखर सरकार पंडित गुरुशरण शर्मा ने लोकसभा चुनाव के बारे में कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी प्रबल स्थिति में है पूरे भारत में राम लहर चल रही है
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |