
Dakhal News

मऊगंज से सनसनीखेज खबर सामने आई है...जहाँ गड़रा गांव में आदिवासी परिवार ने एक युवक को बंधक बनाकर पहले तो जमकर पीटा...और बंधक युवक को बचाने पहुंची पुलिस की टीम पर भी आरोपियों ने हमला कर दिया...हमले में एएसआई रामगोविंद गौतम की मौत हो गई है और टीआई संदीप भारती के सिर पर गंभीर चोट आई है ...
मऊगंज जिले के शाहपुरा थान क्षेत्र के गड़रा गांव में आदिवासी परिवार ने एक युवक को बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की...सूचना मिलते ही मौके पर युवक को बचाने पहुंची पुलिस की टीम पर भी आदिवासियों ने जानलेवा हमला कर दिया...इस हमले में एएसआई रामचरण गौतम की मौत हो गई है... साथ ही बंधक युवक सनी द्विवेदी भी मारा गया....हमले में टीआई संदीप भारती के सिर पर भी गंभीर चोट आई है....वहीं हनुमना तहसीलदार कुमारे लाल पनका को भी पीटा गया है जिससे उनके हाथ-पैर में फ्रैक्चर हुए है...इसके अलावा 8 और पुलिसकर्मी हमले में घायल हैं...दखल न्यूज़ के संवाददाता आशीष सिंह परिहार ने ग्राउंड जीरो से इस पूरी घटना की जानकारी दी है
ये पूरा विवाद दो महीने पहले हुए एक सड़क हादसे से जुड़ा हुआ है...सड़क हादसे में अशोक कुमार आदिवासी की मौत हो गई थी....आदिवासी परिवार ने इसे हादसा न मानते हुए सनी द्विवेदी नाम के युवक पर हत्या का आरोप लगाया था...शनिवार शाम करीब 4 बजे आदिवासी परिवार ने सनी द्विवेदी को पकड़कर एक कमरे में बंद कर दिया और उसकी पिटाई की...मारपीट में सनी की भी मौत हो गई है...मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने बताया कि दो गुटों के बीच विवाद को लेकर गांव वाले इकट्ठा हो गए थे...गांव में एहतियातन धारा 163 लगा दी गई है...पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में भी लिया है...हमले में घायल हुए तहसीलदार कुमारे लाल पनका के ड्राइवर ने आँखों देखी बताते हुए कहा कि डंडे और पत्थर से गांव में जानलेवा हमला किया गया
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |