Dakhal News
21 November 2024निर्माणाधीन कचरा ट्रांफेशन स्टेशनों का निरीक्षण
भोपाल की महापौर मलती राय शहर को स्वच्छता में नंबर वन बनान चाहती हैं इस बार की चूक से सबक लेते हुए वे कचरे के निस्तारीकरण पर विशेष ध्यान दे रही हैं उन्होंने कचरा ट्रांफेशन स्टेशनों का निरीक्षण किया और इसके फायदे बताये
भोपाल को स्वच्छ रखने के लिए और स्वच्छता में नंबर वन बनने के लिए भोपाल महापौर मलती राय ने भोपाल के 05 निर्माणाधीन कचरा ट्रांफेशन स्टेशनों का निरीक्षण किया,मलती राय ने बताया कि अब कचरा गाड़ी को बहुत दूर कचरा लेकर नहीं जाना पड़ेगा इसके दो फायदे होंगे एक तो नगर निगम द्वारा चलाई जा रही गाड़ियों में डीजल की खपत कम होगी और दूसरा कचरा गाड़ी आसानी से कचरा डंप कर दूसरी बार कचरा लेने जा सकती है
Dakhal News
24 January 2024
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|