
Dakhal News

लोगों ने कैसे बचाई अपनी जान
एक तरफ कोहरे की मार है तो दूसरी तरफ इस कड़कड़ाती ठण्ड में एक चलती बस में अचानक आग लग गई। जैसे तैसे लोगों ने इस जलती बस से निकलकर अपनी जान बचाई। अमरपाटन से दो ख़बरें हैं एक तो ठण्ड और कोहरे ने लोगोंका जीना दूभर कर दिया है। वहीँ रीवा से अमरपाटन की और आ रही सवारी बस में अचानक आग लग गई। धीरे धीरे आग बढ़ रही थी और बस में बैठे लोग संकट में आ गए थे। ऐसे में लोगों ने सूझबूझ से काम लिया और बर्निंग बस को रुकवाकर बस से नीचे उतर आये। इस हादसे में किसी तरह की कोई बड़ी हानि नहीं हुई। ये मामल भी बस का ठीक से मेंटेनेंस नहीं किये जाने का है। परिवहन विभाग की लापरवाही के कारन आये दिन ऐसे हादसे हो रहे हैं और अनफिट बसें लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रही हैं। ये हादसा NH-30 पर ग्राम अहिरगाव के पास हुआ। अमरपाटन में पिछले 1 हफ्ते से कोहरा छाया हुआ हैं। हाईवे पर विजुअल्टी कम होने से वाहनों की रफ्तार के साथ साथ पहिए भी थमे हैं , सूरज देवता के लोगो को दर्शन तक नसीब नही हो पा रहे हैं , शाम से ही रात जैसा अंधेरा दिखाई देने लग जाता हैं , लोग ठण्ड और ठिठुरन व शीतलहर से बचने के लिए आलाव का सहारा लेते नजर आ रहे हैं।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |