Patrakar Priyanshi Chaturvedi
काम पसंद नहीं आया तो तत्काल इस्तीफ़ा
चुनाव होना अभी बाकी है और चुनाव के नतीजे तीन दिसंबर को आएंगे। पर विधायक बनने से पहले ही एक प्रत्याशी ने अपना इस्तीफ़ा तैयार कर लिया है। हो गए न आप भी हैरान। यह पूरा मामला सिंगरौली का है। जहाँ निर्दलयी चुनाव लड़ रहे अतुल कुमार दुबे ने जिला न्यायालय में एक शपथ पत्र दिया है। शपथ पत्र में लिखा है 5 साल के लिए नहीं बल्कि सिर्फ 15 महीने के लिए सिंगरौली की जनता मेरा कार्यकाल देख लें। यदि काम सही नहीं लगा तो मैं तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दूंगा। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कुछ ही दिन बाकी है ऐसे में सभी प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने के लिए सभी तरीके अपना रहे है। सिंगरौली से निर्दलीय प्रत्याशी अतुल कुमार दुबे भी लगातार जनसम्पर्क कर रहे हैं। अब अतुल कुमार दुबे ने एक शपथ पत्र जिला न्यायालय को दिया है। जिसमे अतुल कुमार दुबे ने लिखा है कि 5 साल के लिए नहीं बल्कि सिर्फ 15 महीने के लिए सिंगरौली की जनता मुझे एक अवसर देकर मेरा कार्यकाल देखें यदि काम सही नहीं लगा तो जिन लोगों ने तन मन धन लगाकर सहयोग किया है। उनमें से 50% लोग अगर लिखकर दे देंगे कि काम सही नहीं लगा तो तत्काल प्रभाव से मैं इस्तीफा दे दूंगा। निर्दलीय प्रत्याशी अतुल कुमार दुबे ने कहा कि जब कोरोना का दौर था मैंने लोगों के लिए काम किया। मैंने जनता की आवाज सुनी। सिंगरौली की जनता मेरा साथ देगी और मुझे विधानसभा पहुचायेगी।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |