
Dakhal News

परिजनों को मृत बच्चे को जिंदा बताया
कटनी से हैरान करने वाला मामला सामने आया है डॉक्टर ने पहले नवजात बच्चे को मृत बताया फिर अस्पताल से फ़ोन करके कहा बच्चा तो ज़िंदा है पूरा मामला सुन कर आप भी दंग रह जायेंगे। कटनी के जिला अस्पताल में डॉक्टर और स्टाफ की बड़ी लापरवाही सामने आयी है 5 सितंबर को निजी हॉस्पिटल में जन्मे एक बच्चे को जिला अस्पताल के शिशु विभाग के आईसीयु में रखा गया था पांच दिनों के बाद बच्चे की मौत हो गई मृत शिशु का शव पोस्टमार्टम कर उसके पिता श्रीकांत कुशवाहा को सौंप दिया गया जब पिता अपने बच्चे का दाह संस्कार कर घर लौटा तो अचानक उसके पास अस्पताल से फ़ोन आया फ़ोन में कहा गया कि वह जल्दी से अस्पताल पहुंचे क्यों की उनके बच्चे को दूध पिलाना है और इंजेक्शन लगाना है ये सुनकर श्रीकांत कुशवाहा दंग रह गया बार बार फ़ोन आने पर जब वह अस्पताल पहुंचा तो जिला अस्पताल के अधिकारी और डॉक्टर ने कहा की गलती से फ़ोन चला गया अब श्रीकांत कुशवाहा ने मामले की शिकायत पुलिस से की है वही इस पूरे मामले में जिला अस्पताल के सिविल सर्जन यशवंत वर्मा अपना पल्ला झाड़ते हुए नज़र आ रहे है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |