छतरपुर में पत्थरबाजों का निकला जुलूस, कहा- 'अपराध करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है'
Committing crime is a sin, police is our father

मध्य प्रदेश के छतरपुर में सिटी कोतवाली पर पत्थरबाजी की घटना के बाद सीएम मोहन यादव से मिले निर्देशों के बाद पुलिस एक्शन मोड में है. पुलिस के बाईकर्स एक-एक आरोपी को पकड़ने में जुटे हुए हैं. कई आरोपी गिरफ्तार भी हो गए हैं, लेकिन कई फरार है. इधर गिरफ्तार किए गए आरोपियों का पुलिस ने सिटी कोतवाली से महल तिराहे तक जुलूस निकाला. आरोपी नंगे पैर सड़क पर चल रहे थे और बोलते जा रहे थे कि 'अपराध करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है.'मुख्यमंत्री मोहन यादव की ओर से दिए सख्त निर्देशों के बाद 100 लोगों पर नामजद एफआईआर दर्ज की गई है. साथ ही 250 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. अब पुलिस की ओर से पत्थरबाजों की गिरफ्तारी की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है. ऐसे में अब तक 25 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. खास बात यह है कि तंग गलियों से अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने बाईकर्स की टीम गठित की है. यह बाईकर्स तंग गलियों में पहुंचकर अपराधियों की धरपकड़ में जुटे हुए हैं. इनमें से कई पत्थरबाज अपराधी पकड़े भी गए हैं, जबकि कई फरार हैं. 

इधर पुलिस ने गुरुवार को ही मामले के मुख्य आरोपी कांग्रेस के पूर्व जिला उपाध्यक्ष हाजी शहजाद अली के करोड़ों रुपये की लागत से बने आलीशान घर पर बुलडोजर चला दिया. साथ ही घर के पोर्च में खड़ी फॉर्च्यूनर सहित तीन लग्जरी गाड़ियों पर भी बुलडोजर चला दिया है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, तीन दिन पहले आपत्तिजनक कमेंट को लेकर छतरपुर थाने पर पथराव हो गया था. इस पथराव में थाना प्रभारी अरविंद कुंजर, आरक्षक भूपेन्द्र कुमार और एएसपी के गनमैन राजेंद्र चढ़ार घायल हो गए थे. इनमें से टीआई अरविंद कुंजर की हालत गंभीर बताई जा रही है. उनका आईसीयू में इलाज जारी है. वहीं घटना के बाद से ही पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर है. सीएम मोहन यादव ने भी सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. 

ज्ञापन देने आए समाज विशेष के लोगों को समझाने के लिए थाना प्रभारी गेट पर पहुंचे ही थे कि लोगों ने पथराव शुरू कर दिया था. पथराव की वजह से पुलिसकर्मी जान बचाकर भागे, लेकिन दो पुलिसकर्मी सहित थाना प्रभारी घायल हो गए. आनन-फानन में घायल थाना प्रभारी को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं टीआई को सिर, हाथ, पैर और सीने में पत्थर लगे हैं. यह घटना पूरे देश में चर्चा का विषय हुआ है.

Dakhal News 23 August 2024

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.