महाकाल में फायर सेफ्टी के लिए हाईटेक सिस्टम, टेम्प्रेचर बढ़ते ही बजने लगेगा अलार्म
Hi-tech system for fire safety in Mahakal

महाकाल मंदिर के होली पर लगी आग के बाद अब मंदिर समिति ने दानदाता की मदद से मंदिर की देहरी के पास, गलियारा और नंदी हॉल में आग पर काबू पाने के लिए हाईटेक सिस्टम लगाया गया है। अब आग लगने पर या फिर तय टेम्परेचर से ज्यादा होने पर आधुनिक सिस्टम के ऑटोमैटिक सेंसर एक्टिव हो जाएंगे और सायरन बजने के साथ वहां लगा फायर एक्सटिंग्विशर एक्टिव होकर आग को बुझाने में मदद करेगा।

महाकाल मंदिर के गर्भगृह में होली पर्व पर गुलाल उड़ाने के बाद हुई आगजनी की घटना में 14 लोग घायल हो गए थे। वहीं घटना में मंदिर के सेवक की मौत भी हो गई थी। आग की खबर के बाद बड़ोदा की विमल फायर ने दान के रूप में महाकाल मंदिर में आग लगने की घटना को रोकने के लिए मॉडर्न फायर सिस्टम लगाया है।

फायर सिस्टम लगाने वाली कंपनी ने फिलहाल ये सिस्टम गर्भगृह के बाहर देहरी के पास नंदी हाल में लगाया है। इस आधुनिक सिस्टम को ऑपरेट करने के लिए रविवार को मंदिर के 20 कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया है। मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़ ने बताया कि जहां सिस्टम को एक्टिवेट किया है, वहां का तापमान 58 डिग्री सेल्सियस से अधिक होने पर अग्निशमन यंत्र का अलार्म बजने लगेगा। जल्द ही, मंदिर परिसर को इस सिस्टम से लैस करेगी।

Dakhal News 9 September 2024

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.