
Dakhal News

जिलाधिकारी गर्ब्याल ने किया ध्वजारोहण
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कैम्प कार्यालय एवं कलेक्ट्रेट परिसर रोशनाबाद में ध्वजारोहण किया जिलाधिकारी गर्ब्याल ने इस अवसर पर कहा की अमर शहीदों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान की वजह से ही हमें यह आजादी मिली है। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इस समारोह में आनन्दमयी सेवा सदन की छात्राओं ने देशभक्ति गीतों पर अपनी शानदार प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया जिलाधिकारी गर्ब्याल ने छात्राओं की प्रशंसा कर उन्हें सम्मानित किया जिलाधिकारी गर्ब्याल ने कलेक्ट्रेट प्रांगण एवं शिक्षा विभाग के परिसर में लगभग 100 से अधिक फलदार, फूलदार तथा शोभा वाले पौधों का रोपण भी किया जिलाधिकारी गर्ब्याल ने कहा की हमें आज के दिन यह प्रण लेना है कि हम जिस पद पर भी बैठे हैं वहां पर अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी, पारदर्शिता तथा बिना भेदभाव के करेंगे ताकि अन्तिम छोर पर जो व्यक्ति खड़ा है वह भी विकास की मुख्यधारा में शामिल हो सके।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |