
Dakhal News

व्यापारी संगठनों ने किया इसका विरोध
हरिद्वार दर्शन के नाम से प्रस्तावित पॉड टैक्सी योजना का विरोध व्यापारी संगठनों ने शुरु कर दिया है | संगठनों का मानना है की बड़े शहरों मे जहां पर यह प्रोजेक्ट लगने चाहिए अभी यह वहां भी नहीं लगे है | जबकि हरिद्वार पौराणिक शहर है | इससे इसकी पौराणिकता समाप्त हो जिसका हम विरोध करते है | हरिद्वार में पॉड टैक्सी योजना का व्यापारियों ने विरोध शुरू कर दिया है | योजना का ब्लूप्रिंट सामने आने के बाद अपर रोड पर पॉड टैक्सी का रूट निकालने पर स्थानीय व्यापारी आपत्ति जता रहे हैं | आज प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले अपर रोड के व्यापारियों ने हाथ में डमरू, बैनर और तख्ती लेकर नारेबाजी करते हुए योजना का विरोध किया | और इसका रूट बदलने की मांग की व्यापारियों का कहना है कि अपर रोड से पॉड टैक्सी को ले जाने से ना सिर्फ इस मार्ग पर कुंभ में निकाले जाने वाली पेशवाईयों पर फर्क पड़ेगा | बल्कि हरिद्वार का व्यापार भी चौपट हो जाएगा | व्यापारियों ने पॉड टैक्सी का रूट ना बदलने पर कोर्ट में जाने की चेतावनी भी दी |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |