Dakhal News
21 November 2024लोकायुक्त पुलिस ने घूसखोर सरपंच को रंगे हाथों पकड़ा
एक नव निर्वाचित सरपंच एक लाख की रिशवत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है आठ एकड़ जमीन की बिक्री में अड़ंगा न लगाने और शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने के बदले में सरपंच ने चार लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी इस घटना से अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोग राजनीति में सेवा करने कम और माल कमाने के उद्देश्य से ज्यादा आते हैं ये नव निर्वाचित सरपंच घूसखोर निकला लोकायुक्त पुलिस ने बताया कि आलोक कुमार मूलत: प्रयागराज उप्र के निवासी हैं उनकी मां के नाम पर आठ एकड़ कृषि भूमि कटनी जिले के ढीमरखेड़ा के ग्राम खाम्हा में थी इसे उन्होंने बेच दिया था लेकिन सरपंच सुशील कुमार पाल ने अड़ंगा डालते हुए प्रति एकड़ 50 हजार रुपये के हिसाब से कुल चार लाख रुपए रिश्वत मांगी इसके अलावा बाहरी होने के कारण शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने का आश्वासन भी सरपंच ने दिया पीड़ित ने इसकी शिकायत लोकायुक्त एसपी संजय साहू से कर दी जैसे ही आलोक कुमार ने सरपंच सुशील कुमार पाल को पहली किस्त के रूप में एक लाख रुपये की रिश्वत दी तो लोकायुक्त पुलिस की टीम ने सरपंच को रंगे हाथ धर दबोचा लोकायुक्त पुलिस ने उसके विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण के तहत मामला दर्ज कर जमानत पर रिहा कर दिया है।
Dakhal News
8 August 2022
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|