Patrakar Priyanshi Chaturvedi
विधायक सोहन वाल्मीकि की टिकट काटने की मांग
कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में कांग्रेस नेताओ के बीच फूट खुलकर सामने आ गई है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि अगर परसिया विधानसभा में मौजूदा विधायक सोहन वाल्मीकि का टिकट नहीं काटा गया तो पूरा आदिवासी, मुस्लिम और ब्राह्मण समाज कमलनाथ और कांग्रेस का विरोध करेंगे। शायद कांग्रेस नेता और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि एक दिन कांग्रेस के नेता छिंदवाड़ा में ही कमलनाथ और कांग्रेस का विरोध करने की बात कहेंगे। पर अब छिंदवाड़ा जिले की परासिया विधानसभा से कांग्रेस नेताओं के जो बयान सामने आ रहे है वो कमलनाथ को झटका जरूर देंगे। परासिया विधानसभा से कांग्रेस के मौजूदा विधायक सोहन वाल्मीकि का विरोध करते करते नेता कांग्रेस पार्टी का ही विरोध करने की चेतावनी देने लगे। आदिवासी समाज ब्लाक उपाध्यक्ष इंद्रपाल कुमरे ने कहा कि अगर परासिया विधानसभा से मौजूदा विधायक का टिकट कांग्रेस नहीं काटती है तो पूरा आदिवासी समाज कमलनाथ और कांग्रेस का विरोध करेगा। वहीँ मुस्लिम समाज के पूर्व सदर आरिज खान ने कहा कि परासिया विधानसभा में गोपाल डेहरिया को जनता का खूब समर्थन मिल रहा है। ऐसे में गोपाल डेहरिया को ही कांग्रेस का उम्मीदवार बनाना चाहिए। कांग्रेस नेता आर.एन. तिवारी ने कहा कि मौजूदा विधायक सोहन वाल्मीकि क्षेत्र में निष्क्रिय रहे ऐसे में जनता उनसे नाराज है। वही गोपाल डेहरिया को जनता का आशीर्वाद मिल रहा है। ऐसे में सोहन वाल्मीकि का टिकट काटकर गोपाल डेहरिया को प्रत्याशी बनाना चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता है तो कांग्रेस को संगर्ष करना पड़ेगा। आपको बता दे कि छिंदवाड़ा के सांसद नकुलनाथ ने सोहन वाल्मीकि को ही परासिया विधानसभा से कांग्रेस का प्रत्याशी बनाने की बात कही है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |