Dakhal News
11 October 2024भोपाल के मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MANIT) के एक छात्र ने रविवार को हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सोमवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजन को सुपुर्द कर दिया गया। छात्र आदित्य सोहने के पिता दतिया में PWD में अकाउंट्स ऑफिसर हैं। उन्होंने कहा- ऐसा क्यों किया मेरे बेटे, एक बार मां-पिता को सोच लिया होता।
उन्होंने बताया कि एडमिशन के बाद आदित्य की रैगिंग हुई थी, तब से वह डिस्टर्ब था। इन दिनों कैंपस प्लेसमेंट को लेकर परेशान चल रहा था। फैमिली ग्रुप में 21 सितंबर को आखिरी बार वीडियो कॉल पर बात की थी। तब उसके बर्ताव में बदलाव नहीं दिखा। सुसाइड से पहले उसने किसी तरह का कॉल या मैसेज नहीं किया।
पुलिस खुदकुशी की ठोस वजहों की जांच कर रही है। टीआई निरूपा पांडेय ने बताया कि आदित्य के साथी छात्रों ने सुसाइड के कारणों की जानकारी होने से इनकार किया है। एफएसएल की टीम से स्पॉट का निरीक्षण कराया। सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिजन के डिटेल बयान भी दर्ज नहीं किए जा सके हैं।
परिवार का इकलौता बेटा था आदित्य
मृतक आदित्य के चचेरे भाई भास्कर सोहने ने बताया कि वह कम्प्यूटर साइंस थर्ड ईयर में पढ़ रहा था और हॉस्टल नंबर-5 में रहता था। इसी हॉस्टल के कमरे में उसने फांसी लगाई। वह परिवार का इकलौता बेटा था। उसकी एक बहन है। साथी छात्रों ने कैंपस प्लेसमेंट को लेकर परेशान होने की बात बताई है।
आदित्य ने कैंपस में रैगिंग की बात बताई थी
भास्कर ने कहा- हमें नहीं लगता कि सिर्फ इस कारण उसने इतना बड़ा कदम उठाया होगा। क्योंकि कैंपस दोबारा आने वाले थे। एडमिशन के बाद शुरुआती दिनों में उसने रैगिंग की बात बताई थी। इस बात से भी वह तनाव में आ जाता था। कई बार उसने कैंपस का माहौल खराब होने की जानकारी भी हमें दी।
पिता बोले- एक बार बताता तो, मैं तेरे साथ था
मृतक के पिता बी.एन सोहने सोमवार सुबह मॉर्चुरी पहुंचे। सुबह 10:30 बजे मॉर्चुरी का ताला खुलते ही उन्हें बेटे का शव को दिखाया गया। स्ट्रेचर पर बेटे की बॉडी देख पिता फफक कर रो पड़े। छलकती आंखों से उन्होंने कहा- कोई भी परेशानी थी तो एक बार बताता तो, मैं तेरे साथ था। ऐसा क्यों किया मेरे बेटे, एक बार मां-पिता को सोच लिया होता।
उनका कहना है कि 21 सितंबर की रात बेटे से आखिरी बार कॉल पर बात की थी। तब सामान्य लग रहा था। उसने किसी परेशानी का जिक्र नहीं किया। वह पढ़ाई में हमेशा अव्वल रहता था। उसका बीते तीन सालों में किसी सब्जेक्ट में बैक नहीं था।
लैपटॉप-मोबाइल जब्त
पुलिस और एफएसएल की टीम ने आदित्य के कमरे का मुआयना किया है। फिलहाल पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने उसका मोबाइल फोन और लैपटॉप जांच के लिए कब्जे में ले लिया है।
Dakhal News
23 September 2024
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|