
Dakhal News

भक्तों का हाल जानने निकले बाबा महाकाल
विशेष रूप से शिव भक्ति के लिए अलौकिक श्रावण मास के अवसर पर बाबा चंद्रमौलेश्वर की शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में इस बार भक्तों के लिए विशेष ड्रेस कोड का निर्धारण किया गया था। शोभायात्रा के बाद भक्तों को रुद्राक्ष वितरित किया गया। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में बाबा चंद्रमौलेश्वर पालकी में सवार होकर भक्तों का हाल जानने नगर में निकले। भजन गायक सुनील सिहोरे के मधुर आवाज से भक्त थिरकते नजर आए। भक्तों के लिए इस बार विशेष ड्रेस कोड का निर्धारण किया गया था। जिसमे पालकी देने वाले भक्तों के लिए धोती पहनना अनिवार्य थी। शोभायात्रा प्रसिद्ध हनुमान मंदिर किल्ला पारा से निकल कर चंडी मंदिर होते हुए मुख्य मार्ग के रास्ते साकेत धाम मंदिर पहुँची। जहाँ पर भक्तों को रुद्राक्ष का वितरण किया गया।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2023 Dakhal News.
Created By:
![]() |