
Dakhal News

जन्मोत्सव पर बजरंगबली को लगा भोग
जबलपुर में हनुमान जन्मोत्सव पर बजरंगबली को उनके भक्तों ने एक टन से भी अधिक वजनी लड्डू का महाभोग लगाया | इस महाभोग के महा लड्डू को देखने दूर दूर से लोग आए | जबलपुर के गलौआ चौक के पास स्तिथ पंचमठा हनुमान मंदिर में पिछले दो साल से हनुमान भक्त बजरंगबली को बड़े आकार के लड्डू का भोग लगा रहे है | इस बार भी महाभोग के लिए एक टन से ज्यादा वजन वाले महा लड्डू को बनाने के लिए तक़रीबन 12 कारीगरो का सहयोग लिया गया और 15 दिन में इतना विशाल लड्डू बनकर तैयार हुआ | हनुमान भक्तों ने इस विशाल लड्डू से बजरंगबली को महाभोग लगाया | बूंदी से बने इतने विशाल महा लड्डू को बनाने के लिए नागपुर से कारीगरों को बुलाया गया था | इस लड्डू को बनाने के लिए 350 किलो चने की दाल, 500 किलो शक़्कर, 15 किलो ड्राई फ्रूट , 35 टीन तेल और शुद्ध घी और तक़रीबन 30 गैस सिलेंडरों का इस्तेमाल किया गया |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2023 Dakhal News.
Created By:
![]() |