सीएम ने कहा बीजेपी ने मापदंडों पर टिकट दिया

 

शिवराज :टिकट की सूची में सभी तरह के कार्यकर्ता,कांग्रेस में न कार्यकर्ता है ,न ही उनकी इज्जत होती है
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा  विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी है और यह सबसे अलग पार्टी है उन्होंने कहा  मुझे गर्व औरखुशी है कि निकाय चुनाव में मापदंडों को ध्यान में रखकर पार्टी ने कार्यकर्ताओं को टिकट दिया है इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशियों को लेकर निशाना साधा  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा एक व्यक्ति, एक पद  का फार्मूला अकेली भारतीय जनता पार्टी में ही है विधायक, महापौर का चुनाव नहीं लड़ेंगे विधायक को महापौर का टिकट देना आसान होता है  लेकिन हमने तय किया महापौर का चुनाव विधायक नहीं लड़ेंगे कांग्रेस के पास कार्यकर्ताओं का अभाव है कांग्रेस में  कार्यकर्ता नहीं है और अगर कार्यकर्ता है तो उनकी इज्जत नहीं है कई जगह विधायक ही लड़ा दिए यह भारतीय जनता पार्टी है जिसने सब मानदंडों का पालन करते हुए अपने बेहतर कार्यकर्ताओं को टिकट दिए हैं  शिवराज ने कहा टिकट की सूची में सभी तरह के कार्यकर्ता हैंडॉक्टर जितेंद्र जामदार प्रतिष्ठित चिकित्सक, प्रसिद्ध समाज सेवी दूसरी तरफ मालती राय, सुमन शर्मा जैसी हमारी जमीन से जुड़ी और  वर्षों से काम कर रही कार्यकर्ता हैं योगेश ताम्रकार और माधुरी पटेल जी जैसे प्रतिष्ठित व्यवसायी भी है पुष्पमित्र भार्गव जैसे श्रेष्ठ अधिवक्ता जिन्होंने कभी सिद्धांतों से समझौता नहीं किया प्रहलाद पटेल जैसे युवा और किसान भी सूची में हैं वहीं  मीना जाटव हमारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रही हैं संगीता तिवारी  समाजसेवी, प्रमोद व्यास सामान्य कार्यकर्ताओं से संगठन के दायित्वों का निर्वाह करते हुए, महापौर के पद तक पहुंचे चन्द्र प्रताप विश्वकर्मा समर्पित कार्यकर्ता हैं ज्योति दीक्षित शिक्षिका और समाजसेवी हैं  अनंत ध्रुवे प्रशासनिक अधिकारी जो कुशल प्रशासकीय क्षमता के धनी थे अमृता यादव उच्च शिक्षित समर्पित कार्यकर्ता, मुकेश टेटवाल और   गीता अग्रवाल, वर्षों से पार्टी के काम में दिन-रात जुटे हुए हैं यह केवल संगठन के काम नहीं, समाज सेवा के काम में भी जुटे रहे हैं

 

Dakhal News 16 June 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.