Dakhal News
21 November 2024CM शिवराज ने गलत जानकारी देने पर DSO को किया सस्पेंड
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सुबह श्योपुर जिले की समीक्षा बैठक ली। इस बैठक में एक बार फिर सीएम का मॉर्निंग एक्शन देखने को मिला है। बैठक में राशन वितरण में गलत जानकारी देने के कारण डिस्ट्रिक्ट सप्लाई ऑफिसर को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। गलत तथ्य पेश करने को लेकर सीएम ने पहले फटकार लगाई। इसके बाद कहा कि DSO को मैं अभी से सस्पेंड करता हूं। दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार सुबह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से श्योपुर जिले की समीक्षा की। इस बैठक में तमाम अधिकारी वर्चुअली शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना, नल जल योजना, खाद्य विभाग और क़ानून व्यवस्था को लेकर चर्चा की। और इस बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज के तेवर सख्त नजर आए। सी कड़ी में बैठक में जनता की परेशानियों को लेकर सीएम सख्त नजर आए। अधिकारियों को दो टूक कहा कि मेरे पास जो शिकायतें हैं, उनमें उचित मूल्य की दुकान नियमित नहीं खुल रही है। राशन में गड़बड़ करने वाले को हम नहीं छोड़ेंगे। जल्द से जल्द ऐसे लोगों पर कार्रवाई करें। इस बैठक में सीएम ने DSO से राशन वितरण को लेकर डेटा मांगा। और DSO के गलत तथ्य पेश कर दिया। यह सुनकर पहले तो मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताई। इसके बाद DSO को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करते हुए कहा कि मैं अभी से सस्पेंड करता हूं , गरीबों तक सही तरीके से राशन पहुंचे ये हमारी जिम्मेदारी है। बता दें कि राशन गड़बड़ी मामले में मुख्यमंत्री चौहान ने कमिश्नर को जांच के आदेश दिए हैं। कमिश्नर को बुधवार शाम तक रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि जो भी दोषी हो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। पीएम किसान सम्मान और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना को लेकर कहा कि ये अंतर कम भी है तो क्यों हैं इसकी मुझे रिपोर्ट भेजें। वहीं जल जीवन मिशन में भी काम की रफ्तार बढ़ाई जाए। अगर घटिया काम हुआ तो कलेक्टर जिम्मेदार होंगे। पीएम आवास योजना में पैसों की लेनदेन को लेकर सीएम ने सख़्त निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि जिनकी शिकायत आई है उनकी सेवा समाप्त की कार्रवाई की जाए। सभी जिलों ले कलेक्टर मुझे रिपोर्ट भेजें कौन से कार्य कितने हुआ है।
Dakhal News
28 September 2022
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|