
Dakhal News

केंद्र का कहना है यह भारत की संस्कृति के खिलाफ
केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में समलैंगिक विवाहों को मान्यता देने वाली याचिका के खिलाफ हलफनामा दाखिल किया है केंद्र सरकार ने अपने हलफनामा में कहा है की ऐसे विवाह भारतीय कल्चर के खिलाफ है इसमें कई तरह की कानूनी अड़चनें भी आएंगी सुप्रीम कोर्ट में समलैंगिक विवाहों को मान्यता देने की याचिका दाखिल की गई थी जिसका विरोध केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर किया है केंद्र ने अपने हलफनामे में कहा है कि समलैंगिक विवाहों को मान्यता देना भारत की पारिवारिक व्यवस्था के खिलाफ होगा इसमें कानूनी अड़चनें भी आएंगी और ऐसी शादी को मान्यता मिलने से दहेज, घरेलू हिंसा कानून, तलाक, गुजारा भत्ता जैसे तमाम कानूनी प्रावधानों को अमल में ला पाना कठिन हो जाएगा सुप्रीम कोर्ट में इस मामले को 5 जजों की संविधान पीठ को सौंप दिया है इस पर 18 अप्रैल को सुनवाई की जाएगी आपको बता दें सुप्रीम कोर्ट में दाखिल कुछ याचिकाओं में समलैंगिक विवाह को भी स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत लाकर उनका रजिस्ट्रेशन किए जाने की मांग की गई है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2023 Dakhal News.
Created By:
![]() |