
Dakhal News

शिकायत के बाद तीन कांस्टेबल को कर दिया गया लाईनअटैच
छतरपुर में टावर पर चढ़ आत्महत्या करने की कोशिश करने वाले भरत चौरसिया के शिकायत पर एसपी अमित सांघी ने कारवाई करते हुये थाने के तीन कॉन्स्टेबल को लाईन अटैच कर दिया। तीनो कांस्टेबल पर भरत चौरसिया ने परिजनों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। छतरपुर के महाराजपुर थाने के टावर पर चढ़े युवक की शिकायत पर एसपी अमित सांघी ने कारवाई करते हुये थाने के तीन कास्टेबल को लाईन अटैच कर दिया और इनके खिलाफ मिली शिकायत पर जांच के आदेश भी दिये। दरसल शनिवार सुबह भरत चौरसिया हाथ मे ज्वलंन शील पदार्थ लेकर टावर पर चढ़ गया था और 4 घंटे से आत्महत्या की धमकी पुलिस को दे रहा था। जिसके बाद किसी तरह भरत चौरसिया को एसडीओपी द्वारा समझा बुझाकर नीचे उतरा गया और थाने ले जाकर पूछताछ की गयी। तो भरत चौरसिया ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुये उसके परिजनो को प्रताड़ित करने के आरोप लगाया। युवक से पूछताछ करने के बाद उसके शिकायत अनुसार तब एसपी ने यह कारवाई की जिसके बाद तीन कास्टेबल आरोपी पाए गए।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |