
Dakhal News

मोहम्मद हुसैन ने राहुल बनकर एक युवती से मित्रता की और मेट्रोमोनियल साइट के माध्यम से दोनों की पहचान हुई। युवक ने विवाह के बायोडाटा में अपने नाम और धर्म को लेकर गलत जानकारी दी थी, जिससे भ्रमित होकर युवती ने उससे बातचीत शुरू कर दी। आरोपित ने विवाह प्रस्ताव के बहकावे में आकर युवती को होटल में मिलने बुलाया, जहां उसने युवती के साथ दुष्कर्म किया। जब युवती ने विवाह के लिए कहा, तो आरोपित ने उसे धमकाना शुरू कर दिया। इस बीच, युवती को आरोपित की सच्चाई पता चल गई।
शुक्रवार को युवती लार्डगंज थाने पहुंची और मोहम्मद हुसैन उर्फ राहुल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपित पर दुष्कर्म, धमकाने और एससीएसटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। 37 वर्षीय युवती ने विवाह योग्य पात्र की तलाश के लिए एक मेट्रोमोनियल साइट पर ऑनलाइन पंजीकरण कराया था और अपना विवरण अपलोड किया था।
कुछ दिन बाद, राहुल नाम के एक युवक ने मेट्रोमोनियल साइट पर युवती की प्रोफाइल में रुचि दिखाई। युवती ने उसके प्रस्ताव को स्वीकार किया और दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई। कुछ दिन बाद, दोनों ने फोन नंबर का आदान-प्रदान किया और लगभग एक वर्ष तक बातचीत करते रहे। दोनों विवाह के लिए एकमत थे और शहर के एक रेस्टोरेंट में मुलाकात की। विवाह को लेकर अंतिम सहमति व्यक्त की और स्वजन से बातचीत की तैयारी की।
22 सितंबर को युवक ने युवती को दर्पण लाज में मिलने बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद युवक ने धीरे-धीरे बातचीत करना कम कर दिया। जब भी युवती फोन करके विवाह की बात कहती, तो वह टाल देता। युवक के बदलते व्यवहार से युवती परेशान रहने लगी। एक दिन, उसने फोन पर बातचीत के दौरान युवक से शीघ्र विवाह की जिद की। इस पर युवक ने आवेश में आकर उसे अपशब्द कहे और जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया।
इस दौरान, युवक ने अपने सही धर्म और नाम की जानकारी साझा की। इसके बाद, युवती ने जानकारी जुटाई और उसे धोखे का पता चला। पुलिस अब आरोपित युवक के बारे में जानकारी जुटा रही है और उसका घर एवं अन्य विवरण पता लगाने का प्रयास कर रही है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |