Dakhal News
हरिजन छात्रावास के भोजन में कीड़ा मिलने से हड़कंप मच गया....खाने में कनखजूरा के होने से कई छात्रों की तबीयत बिगड़ गई...जिनमे से एक छात्र की हालत गंभीर बताई जा रही है....एनएसयूआई ने इस मामले में कलेक्टर से सख्त जांच की मांग की है....
रीवा के शासकीय अनुसूचित जाति बालक पीजी छात्रावास में रात के भोजन में कनखजूरा मिलने से छात्रों में हड़कंप मच गया.... इस घटना के बाद कई छात्रों की तबीयत बिगड़ गई.... जिसमें छात्र जतन की हालत गंभीर बताई जा रही है....छात्र जगत प्रजापति ने बताया कि खाना खाने के बाद उन्हें चक्कर आए...और तबीयत खराब हुई...छात्रावास अधीक्षक यदुवंश रावत ने सफाई देते हुए कहा कि 21 छात्रों ने रात 7 से 8 बजे खाना खाया था ....और एक छात्र राजन ने अपनी थाली में कीड़ा देखा..अधीक्षक ने आशंका जताई कि कीड़ा बाद में थाली में गिरा हो सकता है....लेकिन यह जांच का विषय है....एनएसयूआई ने इस लापरवाही पर कड़ा विरोध जताया और कलेक्टर से जांच की मांग की है....
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |