
Dakhal News

खंडवा के बापू नगर में गुंडागर्दी करने वाले बाप-बेटे की जोड़ी पर पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया है..... मोहल्ले में जीने का टैक्स, सरकारी बोरिंग पर कब्जा करना और हफ्ता वसूली जैसे अपराधों में लिप्त अमन और उसके पिता नासिर का आतंक बहुत बढ़ गया था..... लेकिन जब एक युवक से मारपीट हुई..... और उसने पुलिस में शिकायत की तो मोघट पुलिस ने गुंडों को सबक सिखाने का नया तरीका अपनाया .... एसपी मनोज कुमार राय के निर्देश पर अमन का पूरे शहर में गुंडे का जुलूस निकाला गया.... जुलूस देखने के लिए शहर की सड़कों पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी ..... अमन पर पहले ही 6 आपराधिक मामले दर्ज हैं..... और उसके 28 अपराधों वाला पिता नासिर अभी फरार है...पुलिस उसकी तलाश में जुटी है....
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |