
Dakhal News

योजनाओं की स्थिति जानी , दिए दिशा निर्देश
सीएमकरप्शन के मामले में जीरो टॉलरेंस रखें
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खंडवा जिला कलेक्टर के साथ बैठक की और कई मुद्दों पर चर्चा कर दिशा निर्देश दिए इस दौरान शिवराज ने कहा क मेरा सीधा फार्मूला है, दबंगों से जमीन छीनो और गरीब को दे दोउन्होंने ये भी कहा की करप्शन के मामले में जीरो टॉलरेंस रखें मेरी तरफ से फ़्री हैंड हैअपराधियों को न छोड़ें सीएम शिवराज सिंह के साथ बैठक में कलेक्टर ने बताया की नवाचार के अंतर्गत कुपोषण कम करने के लिए सहजना की पत्तियों
के पाउडर को आंगनवाड़ी में बटवाना शुरू किया गया है अभी 65 आंगनवाड़ी से प्रयास शुरू हुआ है जल्द ही इसे पूरे जिले में शुरू करेंगे इस प्रयास के परिणाम सकारात्मक आ रहे है एडॉप्ट एन आंगनवाड़ी के अंतर्गत 1682 आंगनवाड़ी में से 1540 आंगनवाड़ी एडॉप्ट की जा चुकी है मुख्यमंत्री ने खंडवा कलेक्टर को कुपोषण कम करने के प्रयासों को टास्क के रूप में लेने सतत मॉनिटरिंग , सीएमओ से आवश्यक मदद लेने और पूरा फ्री हैंड देने के निर्देश दिए थानों में नियंत्रण को लेकर एसपी को आदेश दिया की अगर कोई पैसा मांगे तो उसे ठीक करो उन्होंने निर्देश दिया की लाडली लक्ष्मियों से संपर्क बनायें उसमे काम करें छात्रावासों की व्यवस्थाओं पर नजर रखें बैठक में मुख्यमंत्री ने खंडवा के भ्रष्ट अधिकारियों की सूची कलेक्टर को दी जांच कर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने के निर्देश दिए उन्होंने कहा बच्चो के खिलौने इकठ्ठा करने के लिए वे भोपाल में 24 तारीख को सड़क पर ठेला लेकर निकलेंगे
डिंडोरी ज़िला प्रशासन को मुख्यमंत्री ने बैठक में अहम निर्देश दिये कलेक्टर ने बताया अस्पताल में सुविधाओं में सुधार हुआ है, जिससे लोगोंको लाभ मिल रहा हैनवाचार के अंतर्गत 70 माइक्रो डेयरी चालू कर रहे हैं कैनाल्स की मिट्टी साफ करवाई गई है वही शिवराज ने कहा निचला अमला मकान के एवज में पैसे की मांग तो नहीं कर रहा है कुछ शिकायत मिली थीं, 2 पर एफआईआर हुई हैआप गांव में चौपाल लगाओ जिससे लोग अपनी तकलीफ़ बता सकें सिकल सेल एनीमिया के मामले कितने हैं संस्थागत प्रसव कम है इसे कलेक्टर मिशन के रूप में लें कोदो कुटकी के बिस्किट और कुकीज़ पैक करके प्रधानमंत्री को भेजें हम उन्हें सूचित करेंगे कि यह आदिवासी जिलें का प्रोडक्ट 100% बिक जाता है समाज को तोड़ने के कुछ प्रयास चल रहे हैं दुष्प्रचार खत्म करने के लिए प्रभारी मंत्री और कलेक्टर टीम बनाएँ
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |